2022-23 Parent Teacher Meeting

8/23/2022
अभिभावक शिक्षक सभा
 
दिनांक 23.07.22 दिनांक शनिवार को वसन्त कन्या महाविद्यालय में अभिभावक शिक्षक सभा का आयोजन दोपहर 12 बजे किया गया। यू0जी0सी0 परिनियमावली के अनुरूपा अभिभावक-शिक्षक समिति के तत्त्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं गुगल मीट के द्वारा आभासीय पटल पर कुल मिलाकर 100 अभिभावक अपने बच्चों के साथ उपस्थित रहे। महाविद्याललय की अकादमिक गतिविधी को छात्राओं के अनुकूल, प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने हेतु अभिभावकों के सुझाव तथा प्रतिक्रियाएँ महत्वपूर्ण हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 रचना श्रीवास्तव जी ने कहा कि महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ एवं सहयोग से चलता है जहाँ पठन-पाठन से लेकर छात्राओं के वैयक्तिक विकास की सभी परिस्थितियों का आकलन एवं उन्नयन करने का प्रयास किया जाता है। सभागार में उपस्थित अभिभावकों ने कुछ सुुझाव प्रेषित किये जैसे - सुझाव पेटिका, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रश्नोत्तरी एवं निबन्ध लेखन जैसी प्रतियोगिताएँ नियमित अन्तराल पर कराई जाएं, कम्प्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स आदि का संचालन हो। अभिभावकों के प्रश्नों का भी महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने तत्परता से समाधान प्रस्तुत किया तथा यह विश्वास दिलाया कि छात्राओं के साथ मिलकर महाविद्यालय को डॉ0 एनी बेसेन्ट के शिक्षाओं के अनुरूप उच्च शिखर तक ले जाएँगे। डॉ. शान्ता चटर्जी द्वारा अभिभावको को संबोधित किया गया। प्रो0 इन्दू उपाध्याय द्वारा महाविद्यालय की शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी दी गई । कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रियंका कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 पूनम पाण्डेय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश से भी अभिभावक ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे तथा प्रो0 निहारिका लाल, प्रो0 संगीता देवड़िया, प्रो0 मीनू पाठक, डॉ0 अंशु शुक्ला, डॉ0 शुभ्रा सिन्हा, डॉ0 अंजूलता सिंह, डॉ0 राम प्रसाद सोनकर, डॉ0 मनोज कुमार सिंह, डॉ0 आशीष कुमार सोनकर, डॉ0 विजय कुमार, डॉ0 अखिलेश कुमार राय, डॉ0 शशिकेश गोंड, डॉ0 नैरंजना श्रीवास्तव, डॉ0 आरती कुमारी, डॉ0 वर्षा सिंह, डॉ0 दीपिका आदि उपस्थित रहे।
 
 

© 2017 Vasant Kanya Mahavidyalaya. All rights reserved. Developed by Rangoli IT Solutions