2023-24 NSS Programme

9/15/2023

वसंत कन्या महाविद्यालय कमच्छा-वाराणसी की राष्ट्रीय सेवा योजना की पाँचों इकाइयों द्वारा वृहद् वृक्षारोपण अभियान पखवाड़े का शुभारंभ दिनांक 2 अगस्त 2023 से किया गया। यह कार्यक्रम आगे 9 अगस्त 2023 के बाद मेरी माटी मेरा देशके अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा 'वसंत अमृत वाटिका' का उद्घाटन किया गया। इस प्राकृतिक वाटिका में आम, अमरूद, महुआ जैसे फलदायी वृक्षों व नीम, अर्जुन इत्यादि औषधीय वृक्षों के लगभग सौ पौधे लगाए जाएंगे। दिनांक 08.08.2023 को अपराह्न 02:00 बजे ‘‘भारत छोड़ो आन्दोलन’’ और भारत में ‘‘अगस्त क्रांति’’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. सुप्रिया सिंह नें भारत छोड़ो आन्दोलन एवं अगस्त क्रांति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी का व्यक्तिगत सत्याग्रह का विचार अति महत्वपूर्ण है जिसने भारत छोड़ो आन्दोलन को एक जन आन्दोलन का स्वरूप दिया तथा समूचे भारतीय जनमानस में राष्ट्रीयता की भावना को चरम पर पहुँचा दिया। गांधी जी ने समाज के शिक्षण के लिए अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित किये और स्वयं भारत की आजादी की लड़ाई की कमान संभाल ली थी। डॉ. आशीष कुमार सोनकर विभागाध्यक्ष] राजनीतिशास्त्र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पूर्व अगस्त क्रांति एक महत्वपूर्ण पड़ाव है जो परिणामकारी रहा। महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस, सरदार बल्लभभाई पटेल इत्यादि का इस आन्दोलन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है

दिनांक 11.08.2023 को "आजादी का अमृत महोत्सव" के सम्पूर्ति वर्ष 2023 में आयोजित 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण द्वारा वसुधा वन्दन एवं 'बेसेण्ट अमृत वाटिका' निर्माण के क्रम में 'मेरी माटी मेरा देश' विषय पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमृत काल के पंच प्रण का शपथग्रहण सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यक्रम अधिकारी और समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने शपथ ग्रहण किया। सभी ने शपथ ली कि -

१-भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे ।

२-गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।

३-देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे।

४-भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे।

५-नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में स्वयंसेविकाओं ने आजादी की अलख जगाने वाली डॉ. एनी बेसेण्ट के थियोसाफिकल सोसायटी परिसर में स्थित निवास स्थल शांतिकुंज पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया इसके साथ ही स्वयंसेविकाओं द्वारा कमच्छा क्षेत्र में रैली निकालकर 'वीरों का अभिनन्दन' करने का उपक्रम भी आरम्भ किया गया। "आजादी का अमृत महोत्सव" के अन्तर्गत 13.08.23 से 15.08.23 तक चलनेवाले "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्या प्रो. रचना श्रीवास्तव ने स्वयंसेविकाओं को तिरंगे के इतिहास से अवगत कराया तथा उन्हें घर-घर तक सम्मानपूर्वक तिरंगा पहुँचाने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने "वीरों का अभिनन्दन" करने के क्रम में देश की सीमाओं की रक्षा के साथ ही आन्तरिक सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने में योगदान देनेवाले सैन्य एवं अर्द्धसैन्य बलों की रक्षा के लिए आगामी रक्षाबंधन पर्व पर भेजने के लिए राखियां एकत्रित कीं। राखियों के साथ कविताएं व कार्ड्स को लद्दाख, मणिपुर, नागालैण्ड आदि स्थानों में तैनात वीरों का सम्मान करने हेतु उन तक भेजा गयाकार्यक्रम के सम्पूर्ति सत्र में संगीत वाद्य (सितार) विभाग द्वारा एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसका विषय था "आज़ादी का अमृत महोत्सव और देशभक्ति गीत" कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वक्ता - डॉ. सुप्रिया शाह, (सहायक आचार्य संगीत एवं मंच कला संकाय) ने अमर शहीदों को नमन करते हुए आज़ाद भारत पर अपने विचारों को रखने के पश्चात देशभक्ति गीतों की चर्चा करने के साथ ही शास्त्रीय संगीत पर आधारित कुछ धुनों की सितार पर मनमोहक प्रस्तुति दी। जिनमे - सारे जहाँ से अच्छा, वंदे मातरम इत्यादी प्रमुख थे अंत में उन्होंने राष्ट्रगान की धुन को सितार पर बजाकर अपने वादन को विराम दिया।

दिनांक 15 अगस्त 2023 को पूर्वाह्न 8:00 बजे महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुआ ।

छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं तदुपरांत प्राचार्या और प्रबंधक महोदया ने शहीदों को स्मरण करते हुए ओज पूर्ण भाषण दिया। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी गण और छात्राओं ने पंचप्रण ग्रहण किया

तत्पश्चात ग्राम पंचायत, खुशीपुर, काशी विद्यापीठ विकासखंड, वाराणसी एवं 'उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ' वसंत कन्या महाविद्यालय कमच्छा-वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सवका आयोजन किया गया जिसमें ध्वजारोहण के साथ प्राथमिक विद्यालय खुशीपुर के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, ग्रामवासियों तथा महाविद्यालय के छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत माटी की रक्षा की शपथ ली तथा छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके उपरांत अमृत वाटिका कार्यक्रम के तहत आम, अमरूद नीम, आंवला एवं जामुन के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। ये सभी कार्यक्रम सोल्लास सम्पन्न हुए जिसमें महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों के साथ ही लगभग 500 छात्राओं ने सक्रिय भागेदारी की।

© 2017 Vasant Kanya Mahavidyalaya. All rights reserved. Developed by Rangoli IT Solutions