World Population Day organized by Department of Sociology and Unnat Bharat Abhiyan

7/21/2022
वसन्त कन्या महाविद्यालय , कमच्छा , वाराणसी में विश्व जनसंख्या दिवस पर समाजशास्त्र विभाग एवं उन्नत भारत अभियान द्वारा संयुक्त रूप से दो दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रथम दिन दिनांक 11 जुलाई 2022 को कार्यक्रम का प्रारम्भ प्राचार्या प्रो ० रचना श्रीवास्तव के स्वागत उद्बोधन के साथ हुआ । छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या ने संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस घोषित किये जाने की महत्ता एवं प्रासंगिकता का उल्लेख किया । कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रो ० इन्दु उपाध्याय , अर्थशास्त्र विभाग , वसन्त कन्या महाविद्यालय , कमच्छा ने अपने वक्तव्य में जनसंख्या वृद्धि के सकारात्मक पक्ष की ओर ध्यान दिलाया । उन्होंने जनसंख्या से जुड़े विभिन्न सिद्धान्तों के माध्यम से बताया कि यदि महिलाओं को सामाजिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त कर दिया जाए तो हम जनसंख्या के एक नये स्वरूप को उजागर कर पायेंगे जो विकास में अपना योगदान दे सकेगा । कार्यक्रम के अगले क्रम में दिनांक 13 जुलाई , 2022 को मुख्य वक्ता के रूप में प्रो ० अरविन्द कुमार जोशी , संकाय प्रमुख , सामाजिक विज्ञान संकाय , काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने वृद्ध जनसंख्या के समक्ष चुनौतियां एवं संभावनायें विषय पर अपना व्याख्यान दिया , जिसमें उन्होंने वृद्ध जनसंख्या के दो आयामों की चर्चा कि प्रथम आयाम में उन्होंने वृद्धों के प्रति र्दुव्यवहारों के स्वरूपों को स्पष्ट किया और द्वितीय आयाम के अंतर्गत उन्होनें वृद्ध जनसंख्या के महिलाकरण की चुनौतियों का विश्लेषण किया और इन्हीं संदर्भों में विभिन्न समस्याओं एवं समाधानों को बताया । कार्यक्रमों का संचालन समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डॉ ० कल्पना आनन्द एवं धन्यवाद ज्ञापन उन्नत भारत अभियान के समन्वयक डॉ ० अखिलेश कुमार राय एवं डॉ ० अनुराधा बापुली व सिमरन सेठ ने किया । साथ ही प्रो ० नीहारिका लाल , डॉ ० अंजुलता सिंह , डॉ ० शुभ्रा सिन्हा , डॉ ० राम प्रसाद सोनकर , डॉ ० आशीष सोनकर इत्यादि शिक्षकगण भी उपस्थित रहें तथा छात्राओं ने कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर के माध्यम से सक्रिय प्रतिभागिता की ।
 
     
 
 

© 2017 Vasant Kanya Mahavidyalaya. All rights reserved. Developed by Rangoli IT Solutions